कैंसर बीमारी के संदर्भ में भारत की स्थिति नाजुक
दिनांक 4 फरवरी 2023 दिन शनिवार को देवी अहिल्या कैंसर हॉस्पिटल इंदौर द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर इंदौर के राजवाड़ा से महात्मा गाँधी स्टैचू रीगल स्क्वायर तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस जागरूकता रैली में देवी अहिल्या नर्सिंग कॉलेज एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल के तक़रीबन सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। आपको बता दें, देवी अहिल्या कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. अजय हार्डिया इस विश्व कैंसर दिवस पर ‘कैंसर की जंग जीतेंगे हम’ के थीम के साथ देशवासियों के समक्ष कैंसर बीमारी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं।
देवी अहिल्या कैंसर हॉस्पिटल भारत का पहला इलेक्ट्रो होम्योपैथी पद्धति पर आधारित कैंसर हॉस्पिटल है जहां बिना कीमो बिना रेडिएशन से थर्ड और फोर्थ स्टेज के कैंसर मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
जागरूकता रैली के दौरान देवी अहिल्या कैंसर हॉस्पिटल के उप निदेशक डॉ. आशीष हार्डिया ने कहा कि यह समय की मांग है कि कैंसर बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ साथ कैंसर से निपटने के व्यावहारिक रणनीति अपनाएं। कैंसर बीमारी के संदर्भ में उन्होंने कहा कि भारत की स्थिति बहुत नाजुक हो गई है। हम इस दौर से गुजर रहे हैं जहां कैंसर मरीजों को बिना इलाज के अस्पताल के दरवाजे से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। लगातार देश में कैंसर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आगे उन्होंने कहा कि मौजूदा आकड़ों पर बात करें तो देश में हर घंटे 166 नए कैंसर मरीज सामने आ रहे हैं, वर्ष 2022 में तक़रीबन 8 लाख 9 हज़ार कैंसर मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और सरकार के पास इस चुनौती से निपटने के लिए कोई पर्याप्त रणनीति नहीं है।
आगे उन्होंने कहा कि इस चुनौती के विपरीत मशहूर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय हार्डिया द्वारा इलेक्ट्रो होम्योपैथी में की गई शोध अब कैंसर जैसी बीमारी को मात दे रही है, मगर सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दिशा में किसी भी तरह की पहल नहीं की जा रही है, जिससे इस वक्त लाखों मरीजों को कैंसर से होने वाले असहनीय दर्द व् अन्य तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
डॉ. आशीष हार्डिया ने आगे कहा कि मैं इस कैंसर दिवस पर राज्य व् देश के स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित उन सभी अधिकारीयों से अपील करना चाहता हूँ कि वे इंदौर स्थित देवी अहिल्या कैंसर हॉस्पिटल में आकर अब तक हुए शोध के परिणाम को देखें और कैंसर मरीजों की रक्षा हेतु अविलंब पहल करें।
इस जागरूकता रैली के दौरान इंदौर के सड़कों पर ‘कैंसर की जंग जीतेंगे हम’ कि आवाज गूंज उठी, जब देवी अहिल्या कैंसर हॉस्पिटल की टीम अपने कदम एक साथ बढ़ा रही थी। इस दौरान तक़रीबन दो दर्जन अन्य नारों को भी लगाया गया जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के विरुद्ध देशवाशियों को जागरूक किया जा सके। जिसमें मुख्य रूप से ‘डरना नहीं, लड़ना है – कैंसर को हराना है’, ‘कैंसर हारेगा, देश जीतेगा’, ‘आओ धुआँ-मुक्त पर्यावरण देने में पहल करें’, ‘सिगरेट की आदत, कैंसर को दावत’, ‘इंदौर को सुन्दर स्वस्थ बनाना है- कैंसर को भगाना है’, ‘बीमारी नहीं महामारी है- कैंसर दुनिया पर भारी है’, ‘तम्बाकू से नाता तोड़ो- स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो’ आदि नारा शामिल रहा।